
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया की बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खुले चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व शासनादेश में यह व्यवस्था दी गयी है कि यदि कोई पूर्व से कार्यरत कही अन्यंत्र रिक्त कार्यकत्री के पद पर समायोजन चाहती है तथा आरक्षण के अनुकूल है और शासनादेश के अनुकूल है तो अपने बाल विकास परियोजना कार्यालय के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी को अनुरोध प्रेषित कर सकती है। विस्तृत जानकारी हेतु वो अपने परियोजना कार्यालय पर सम्पर्क कर सकती है। उसके प्रत्यावेदन पर शासनादेश के सुसंगत धाराओं के अनुसार विचार किया जायेगा।