
—
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम सोमवार को ईसागढ़ अनुभाग अंतर्गत गिरीश ट्रेडर्स ईसागढ़ से घी, सरसों तेल, गरम मसाला,डेयरी क्रिमर के एक-एक सेम्पल लिये गये। राज मिष्ठान भंडार ढाकोनी से मैदा का सेम्पल लिया गया। नमूना संग्रह कर जां
¼
च हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जगदीश विश्वकर्मा ,नायब तहसीलदार श्री अशोक सिंह तोमर उपस्थित रहे।