
निरंकारी सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणा से संत निरंकारी मिशन के द्वारा “प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन” के तहत पूरे देश भर में लगभग 1500 जल स्रोतों की सफाई का कार्य किया गया इस क्रम में संत निरंकारी ब्रांच खाजूवाला के संयोजक पप्पू सिंह निरंकारी के सानिध्य में सेवा दलों के भाई बहनों के द्वारा गांव 3KJD के जल कुंडो की साफ सफाई का कार्य किया गया जिसमें ग्रामीण लोगों ने भी सहयोग किया इस सफाई कार्यक्रम में सेवा दल ई चार्ज मलकीत सिंह 22KYD सरपंच प्रतिनिधि प्यारेलाल कुलदीप सिंह पवन कुमार सीताराम डारा जहांगीर सिंह परमजीत आदि ने भाग लिया