Uncategorized
संत रविदास जयंती समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा हरियाणा सरकार ने मनमोहक झांकियों का रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभआरंभ किया।

संत रविदास जयंती समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा हरियाणा सरकार ने मनमोहक झांकियों का रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभआरंभ किया।
सतनाली 24फरवरी
(मेनपाल सतनाली)
आज पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने मनमोहक झांकियां का रिबन काटा रविदास मंदिर में फूल अर्पित किए सविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को फूल माला पहनाई शर्मा जी ने अपने भाषण में कहा गुरु रविदास सभी समाज के गुरु थे अपने निजी कोस से 51हजार रुपए मंदिर निर्माण के लिए कमेटी को दिए सकडो की तादात में जन समूह उपस्थित रहा लंगर का आयोजन किया