Uncategorized

नजीराबाद में ई- रिक्शा ड्राइवर को नाबालिग युवती के साथ यूपी से आये 18 वर्षीय युवक ने मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

 

नजीराबाद में ई- रिक्शा ड्राइवर को नाबालिग युवती के साथ यूपी से आये 18 वर्षीय युवक ने मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी।

उत्तर प्रदेश से नाबालिग युवती के साथ आए कैफ नामक युवक ने पिस्टल से ई-रिक्शा चालक रज्जाक के पैर में सतना के नजीराबाद में गोली मार दी, युवक युवती का जोड़ा उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से सतना पहुँचा था, ई-रिक्सा ड्राइवर रज्जाक इन्हे कटनी तक के लिए टैक्सी दिलवाने लगा लेकिन आधार कार्ड न देने की वजह से कोई भी टैक्सी वाला इन्हे ले जाने को तैयार नही हुआ। जिसके बाद ड्राइवर लोगो को कैफ नामक युवक और युवती पर शक हुआ, और उन्होंने कैफ से कहा की ये लड़की कौन है, और तुम्हारे साथ यहां क्या कर रही है और तुम दोनो कहा के हो ये बताओ वरना हम तुम दोनो की सूचना पुलिस को दे देंगे। जिसके बाद युवक डर गया और युवती के साथ जाने लगा, ई-रिक्शा चालक ने रज्जाक बताया की मैंने कहा मेरा भाड़ा देते हुए जाओ, और इसी बीच युवक ने अपने पास मौजूद एक बैग से जर्मन टाइप पिस्टल निकाली और सीधा रज्जाक के पैर में गोली दाग दी, जिसके बाद वहा मौजूद और लोगो ने उसे पकड़ने की कोशिश की और वो उन्हें डराने के लिए हवाई फायर करते हुए वहा से भाग गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल घेराबंदी का आरोपी युवक युवती को बाय पास के पास गिरफ़्तार कर लिया, युवक कैफ की उम्र 18 साल है और युवती अभी नाबालिग है, दोनों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया और पूरे मामले में पूछताछ शुरू कर मामले की जांच शुरू कर दी, आरोपी कैफ पर 34, 307 का मुकदमा दर्ज किया गया। इस पूरे मामले में सबसे बड़ा अनसुलझा सवाल उत्तरप्रदेश के आरोपी युवक और नाबालिग युवती को सतना स्टेशन से टैक्सी दिलाने के लिए ई रिक्शा चालक ने नजीराबाद कैसे पहुँचा दिया। जबकि स्टेशन में सैकड़ो टैक्सी हमेशा मौजूद रहती है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!