कोंडागांवछत्तीसगढ़

लोक सभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कोंडागांव में लोक सभा कलस्टर प्रभारियों को किया चार्ज

कोंडागांव…………….लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह निर्धारित समय पर हेलीकॉप्टर से पहुँचे जंहा पर भाजपा के पददाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया ।स्वागत के पश्चात गृह मंत्री सीधे आडिटोरियम पहुँच कर बस्तर कलस्टर के प्रभारी यो व सह प्रभारियों की बैठक की।जंहा पर माननीय गृह मंत्री ने सभी प्रभारियों से वन टू वन मुखातिब होकर चर्चा किया साथ ही चर्चा के दौरान सभी के बातों को ध्यान से सुन कर कुछ टिप्स व सुझाव देते रहे । इस दौरान गृह मंत्री ने बैठक की समीक्षा कर कहा कि बस्तर कलस्टर के अंतर्गत तीन लोक सभा क्षेत्र है पिछले बार बस्तर लोक सभा शीट हमे नही मिली। इस बार प्रदेश 11 लोक सभा शीट का लक्ष्य है ।लक्ष्य कठिन नही है केंद्र की मोदी सरकार के जनहित व जन कल्याणकारी योजनाएं है जो भाजपा को जनता की सेवा करने के अवसर देता है ।इसी तरह राज्य की भी जनकल्याकारी योजना है । जिसे जन जन तक पहुँचा कर लाभ पहुचाना है।हमारा लक्ष्य देश की जनता की सेवा करना है ।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर देश सेवा सतत आगे बढ़ रही है आप लोंगो की सतत प्रयास से जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में भाजपा की पुनः सरकार बनी है इसी प्रकार प्रदेश के 11 लोक सभा शीट के लिये आप लोगो कार्य कर लक्ष्य को प्राप्त करना है।इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, सगठन महामंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल जी, रास्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी,वन मंत्री के दार कश्यप, प्रदेश महामंत्री भाजपा रामु रोहरा, वन मंत्री केदार कश्यप, कलस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर सहित सभी कलस्टर के सासंद, विधायक, महामंत्री, जिलाध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहे है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!