
जौनपुर ।शाहगंज में बृहस्पतिवार को दोपहर बाद अचानक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी देखते ही देखते बर्फ के ओले पड़ने शुरू हो गए अचानक बदलते मौसम से ग्रामीणों सहित नगर में अस्तव्यस्त का माहौल रहा।आम जनजीवन प्रभावित रहा लोग अपनी फसलों का नुक़सान होता देख रहे थे। सरसों की पक्की और खेत में खड़ी फसल को अधिक नुकसान की आशंका है। शादियों के इस मौसम में बेमौसम हैं रही बरसात आवभगत में बाधक बनने का कार्य करतीं हैं।