A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशबिहारसीवान

सीवान पहुंचे तेजस्वी,जनसभा को किया संबोधित,बोले बीजेपी ने हमारे साथ चंडीगढ जैसा कार्य किया!!

भाजपा को बताया डस्टबीन पार्टी

सीवान पहुंचे तेजस्वी,जनसभा को किया संबोधित,बोले बीजेपी ने हमारे साथ चंडीगढ जैसा कार्य किया!!

आर्यन सिंह राजपूत (सीवान) :जिले में गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने जन विश्वास यात्रा के तहत सीवान में जनसभा को संबंधित किए। इस दौरान उन्होंने टड़वा में पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभा को संबोधित किया। उन्हें सुनने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव को सीवान पहुंचे तो उनके आगमन पर राजद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। राजद के नेताओं ने तेजस्वी यादव को फुल माला से सम्मानित किया।सिवान में तेजस्वी ने कहा हमें किसी से नफरत नही,हम किसी का अहित नहीं चाहते लेकिन समय बलवान होता है, परिवर्तन जरूरी है,पुराना ज़माना गया Iइसके साथ ही कयास लगाने शुरू होगा की इस बार लोक-सभा प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी हो सकते हैं। इस दौरान तेजस्वी के निशाने पर नीतीश कुमार ही थे।साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने राजद को तो जीता ही दिया था। तमाम एग्जिट पोल में राजद पार्टी ने जीत दर्ज कर ली थी। तब यह बीजेपी और एनडीए वालों ने रातों-रात वोट में हेराफेरी कर हमारी 10 सीटों में गड़बड़ी की थी।तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम लोगों का विश्वास लेने पहुंचे हैं। नीतीश कुमार के साथ दूसरी बार हम सरकार नहीं बनाना चाहते थे। नीतीश कुमार मेरे पिताजी के सामने आकर माफी मांगने लगे। तब जाकर हमने दूसरी बार उनके साथ सरकार बनाई, लेकिन नीतीश कुमार एक बार फिर से धोखा दे गए। तेजस्वी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी वाले कहते है कि मोदी की गारंटी है तो जरा गारंटी देकर ये भी बता दें कि चाचा फिर से पलटेंगे या नहीं। उन्होंने स्थानीय मुद्दे को लेकर भी बीजेपी और नीतीश कुमार को घेरा। इसके अलावा उन्होंने कहा की 17महीने में 5लाख नौकरी की बहाली किया जो कही भी किसी राज्य में नही हुआ। उन्होंने कहा कि एक दिन में दो लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया। हमने नौकरियां दीं, वो क्रेडिट लेने में लगे हैंतेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस किया था। तब हमने बिहार में ऑपरेशन लालटेन किया और हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई। हम जानते थे सरकार में आते ही लोग हमसे सरकारी नौकरियों के बारे में पूछेंगे। तब हमने नीतीश कुमार से पहले ही वादा किया था कि अगर हम सरकार में आते हैं तो 10 लाख नौकरियां देंगे। आज जब हम नौकरी देने लगे तो भाजपा और जदयू वाले इसका क्रेडिट ले रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आप सभी बताइए कि सबसे पहले किसने 10 लाख नौकरी की बात किसी ने की थी क्या। तब यही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि यह असंभव है, लेकिन हमने वह असंभव को संभव कर दिखाया। जहां भी NDA की सरकार है आप सभी बताइए कि कहीं भी 5 लाख नौकरी दी गई हो। मोदी जी ने सेल बेच दिया, रेल बेच दिया, मोदी जी ने नौकरी छीनने का काम किया है।

बीजेपी वॉशिंग मशीन से डस्टबीन बन गई है

बड़े-बड़े नेता बीजेपी और मोदी के सामने झुक गए हैं और नाक रगड़ रहे हैं। लालू और लालू के बेटे के ऊपर कितना भी केस कर दो, लालू और लालू का बेटा कभी झुकने वाला नहीं है। हम तो कहते थे कि बीजेपी वॉशिंग मशीन है, लेकिन अब हम कहते हैं कि बीजेपी डस्टबीन भी बन गई है। जितना भी पार्टी का कचरा है भाजपा अपने में समा लेती है।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब नौकरी देने लगे तो चाचा कहने लगे की हम दिए है तो ठीक है आप मुख्यमंत्री है आपको ही श्रेय जाएगा। आप हमारे अभिभावक है बुजुर्ग हो गए है, हम सम्मान करते है, सम्मान करते रहेंगे। लेकिन ये बात तय हो गया है की नीतीश कुमार जी से अब बिहार चलने वाला नही है। उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि एक बार आदमी वोट लेता है पांच साल के लिए लेकिन ये हर साल वोट लेते है. जब तक सरकार में स्थिरता नही रहेगी तब तक विकास संभव नहीं है. उन्होंने तीन मार्च को पटना में पहुंचने का कार्यकर्ता से अह्वाहन किया। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की उनका एक नही दो डिप्टी सीएम हैं। इस दौरान पुर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधायक बच्चा पांडे, विधायक सत्येदव राम,विधायक हरिशंकर यादव,विधान पार्षद विनोद जयसवाल,इंद्र देव प्रसाद,अमर यादव,माणिकचंद राय,रेयाजुजल हक राजु, राजद जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा आदी के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!