
Kota/ घर में हुई चोरी के जेवर के बारे में पत्नी को पति से पूछना भारी पड़ गया, शराबी पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, पेट पर चाकू लगने से पत्नी को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना गुरुवार सुबह की है, इससे पहले भी आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की थी l पति आदतन शराबी है, पीडित महिला सीमा(36) रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के गांधी कॉलोनी निवासी है, सीमा ने बताया कि उसकी शादी को 17 साल हो चुके हैं, पति काम धंधा नहीं करता है परिवार का घर खर्च चलाने के लिए वह खुद प्राइवेट स्कूल में जॉब करती है, बुधवार सुबह बच्चों को स्कूल पढ़ने गई थी, उसके बच्चे भी स्कूल गए हो गए थे, इसी दौरान पति गजेंद्र सिंह ने तिजोरी की चाबी चोरी कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए l सुबह पति ने पत्नी से ₹400 मांगे, नहीं देने पर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, इस घटना की शिकायत रेलवे कॉलोनी थाने में दी गई हैl