
संवादाता लोकेन्द्र कुशवाह
मुरैना जिले के सबलगढ के बस स्टेण्ड के वाहन रोड पर ई रिक्शा वाहन और फलो के ठेले खडा करने के कारण बस स्टेण्ड के वाहन मैने रोड पर अक्शर जाम लगा रहता है। इसी प्रकार आज बस स्टेण्ड पर जाम गया। जिससे वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग रही है। तब काफी मेहनत के बाद पुलिस प्रशासन की मदद से जाम हटाया गया है। जिसके बाद बहानों का संचालन शुरू हुआ। जाम के कारण रहागीरों दिन में निकलना मुश्कित होता। खास बात यह है कि यहां ई रिक्शा और टेंपो चालकों ने और ज्यादा हालत खराब कर रखी है। यहां सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण है। सड़क पर फल ठेला वाले भी ठेला खडा कर लेते है। इसलिए हर वक्त जाम लगा रहता है। बांकी कसर बिना परमिट दौड़ने वाले ई-रिक्शा व ऑटो पूरी कर देते हैं। इस रास्ते से दिन में पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है। ऐसे में गांवों से बाजार आने वाले ग्राहकों तथा राहगीरों को आवागमन में बेहद परेशानी होती है। इलाका पुलिस व जिम्मेदार अधिकारी जाम की समस्या से पूरी तरह वाकिफ हैं। नगर पंचायत के अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहंी दे रहे है। इसी तरह चलता रहा तो आगे कोई भी बडा हादशा होने की आशंका बनी रहती है।