A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

इकरा हसन कौन: लंदन में पढ़ीं, नौ साल से राजनीति में सक्रिय, अखिलेश ने बनाया उम्मीदवार, BJP को देंगी टक्कर

Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कैराना से विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है।जानिए आखिर लोकसभा की उम्मीदवार इकरा हसन कौन हैं?

समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बार फिर से हसन परिवार पर दांव खेला है। कैराना लोकसभा सीट से पूर्व सांसद मनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। सपा ने कैराना लोकसभा सीट से मुस्लिम और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से जाट प्रत्याशी को चुनाव में उतार कर जाट-मुस्लिम समीकरण बना दिया है। इकरा के टिकट के बाद कैराना लोकसभा सीट पर नए समीकरण बन गए हैं। वहीं, अखिलेश द्वारा कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को प्रत्याशी बना दिए जाने के बाद भाजपा-बसपा और सपा में कांटे की टक्कर बन गई है।

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को तीसरी सूची जारी कर दी। सपा ने उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इसमें पार्टी ने कैराना लोकसभा सीट से हसन परिवार की इकरा हसन को प्रत्याशी बनाया है। टिकट घोषित करने से पहले सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा सीट के दावेदारों से बातचीत करके चुनावी रणनीति की चर्चा कर चुके हैं।

कौन हैं इकरा हसन

Related Articles

इकरा हसन पिछले नौ सालों से कैराना क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं। वो पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की बेटी हैं और कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन उनके बड़े भाई हैं। इकरा हसन ने लंदन की यूनिवर्सिटी से कानून की शिक्षा हासिल की है।

बताया गया कि वर्तमान में इकरा हसन सपा से कैराना लोकसभा प्रभारी हैं। इकरा पूर्व सांसद रहे चौधरी अख्तर हसन की पौत्री और पूर्व सांसद रहे मुनव्वर हसन और तब्बसुम हसन की बेटी और मौजूदा कैराना विधायक नाहिद हसन की बहन हैं। पिछले काफी समय से इकरा हसन कैराना लोकसभा सीट पर चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई थीं।

बताया गया कि सपा से कई अन्य दावेदार भी लाइन में थे। इनमें प्रोफेसर सुधीर पंवार, पूर्व मंत्री यशपाल सिंह के पुत्र रुद्र सैन प्रमुख थे। हालांकि सपा नेता रुद्र सैन ने कैराना लोकसभा चुनाव में सपा हाईकमान के फैसले का स्वागत किया है। पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करने की बात की है। भाजपा से वर्तमान में सांसद प्रदीप चौधरी कैराना लोकसभा सीट पर काबिज हैं। इस बार भी वह भाजपा से कैराना लोकसभा सीट से टिकट की लाइन में हैं। भाजपा ने रालोद के साथ गठबंधन के निर्णय के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशियो की सूची जारी नहीं की है।

कैराना लोकसभा सीट की यदि बात की जाए तो यहां 18 लाख के करीब मतदाता है, जिनमें करीब साढ़े पांच लाख मतदाता मुस्लिम हैं। वहीं बाकी अन्य हिंदू मतदाता हैं। इकरा को प्रत्याशी घोषित करने के बाद राजनीतिक पंडित गणित निकालने में जुटे रहे।

इकरा को टिकट मिलने के बाद कैराना लोकसभा सीट पर नए समीकरण बन गए हैं। भाजपा, सपा और बसपा के बीच इस सीट पर मुकाबला माना जा रहा है। बसपा भी गांव-गांव जाकर लोगों को अपने पक्ष में करने में जुटी हुई है। हालांकि, बसपा के प्रत्याशी का अभी इंतजार है।कैराना लोकसभा चुनाव के लिए सपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद इकरा हसन ने कहा कि वह अभी चुनावी संपर्क कर रही थी। एक दो दिन में चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर देगी। कहा कि उनके परिवार का पहला चुनाव नहीं है। मजबूती से वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। चुनाव जीतना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!