चित्रकूट: भीषण सड़क हादसे में चचेरे भाई-बहन समेत तीन की मौत
चित्रकूट: भीषण सड़क हादसे में चचेरे भाई-बहन समेत तीन की मौत, युवती के घर में चल रही थी शादी की बात

झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ब्यूर गांव के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुई बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बताया जाता है मृतक रिश्ते में चचेरे भाई, बहन थे वही कार सवारों को भी मामूली चोटें आई है कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए
चित्रकूट के रैपुरा थानान्तर्गत इटवां गांव निवासी हरिश्चन्द्र सोनकर (22) सुबह अपनी चचेरी बहन खुश्बू (18) और चचेरे भाई दशरथ (17) के साथ बाइक से कर्वी में मनीष सोनकर के यहां आये थे बताया जा रहा है कि मनीष के यहां खुश्बू की शादी की बात चल रही थी, जिसमें उसे दिखाने के लिए लाया गया था कार्यक्रम होने के बाद शाम को तीनों लोग बाइक से वापस घर जा रहे थे। हाईवे में ग्राम ब्यूर की नहर के पास प्रयागराज की तरफ से आ रही कार से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कार और बाइक में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि बाइक सवार तीनों लोग कई फिट उछल कर दूर जा गिरे।आसपास के लोगों ने तत्काल थाना पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीनों को जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं कार और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव लाकर जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस में रखवाया। पुलिस से जानकारी मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए एक ही हादसे में तीनों की मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।