स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में चिकित्सकों सहित कर्मचारियों की मनमानी हावी

बड़वारा न्यूज
शासन के तमाम दावों के बावजूद बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र के संस्था प्रमुख एवम मातहत स्टाफ की मनमानी बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त है। ओपीडी खुलने का समय सुबह 08 बजे से दिन में 01 बजे तक है और शाम की पाली में 5 बजे से 06 बजे तक अधिकारियों समेत ड्यूटी कर्मचारियों को स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देना है किंतु बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों सहित कर्मचारी कभी भी समय से ड्यूटी में नही आते हैं जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा अपना इलाज करवाने आने वाले मरीजों को इलाज करवाने के लिए चिकित्सकों व कर्मचारियों का इंतजार करना पड़ता है जिससे लोगों को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ता है।
बीएमओ नही रहते मुख्यालय में बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र में बर्षों से पदस्थ बीएमओ डॉ अनिल झामनानी कभी भी समय से ड्यूटी में उपस्थित नही होते हैं। स्वास्थ्य विभाग से शासकीय आवास मिलने के बावजूद बीएमओ डॉ अनिल झामनानी रोजाना कटनी से अपडाउन करते हैं कभी दिन में 11 बजे तो कभी 12 बजे स्वास्थ्य केंद्र में अपनी उपस्थिति देते हैं। मात्र एक घण्टा ड्यूटी में रहकर अपने शासकीय आवास में जाकर निजी प्रैक्टिस करते हैं। स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में इलाज करवाने आने वाले लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बीएमओ साहब कभी भी मरीजों की नब्ज पकड़कर देखना भी आवश्यक नही समझते हैं जवकि उनकी निजी डिस्पेंसरी में इलाज करवाने जाने पर बाकायदा मरीजों की नब्ज पकड़कर इलाज करते हैं।
पत्रिका संवाददाता ने कल गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा जाकर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने का प्रयास किया तो स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में कक्षों में ताला लटके नजर आए वहीं चिकित्सकों समेत स्टाफ के कर्मचारी भी नदारत मिले जिसे पत्रिका संवाददाता ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
कम्प्यूटर कक्ष में 09 बजकर 36 मिनट पर ताला लगा मिला, पोषण पुनर्वास केंद्र में डायटीशियन सहित मातहत कर्मचारी भी मौजूद नही मिले डायटीशियन भी मुख्यालय में नही रहतीं वे भी अपडाउन करती हैं। स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई, एक्सरे कक्ष में भी ताला लगा मिला, ड्रेसिंग कक्ष में भी ताला लगा हुआ था, एन. बी.एस. यू. यूनिट कक्ष में ताला लगा हुआ पाया गया, दवा वितरण कक्ष में भी ताला लगा मिला, ए /सी.आर.सी. एच. कक्ष में भी ताला बंद मिला, जनरल वार्ड में भी कोई भी ड्यूटी कर्मचारी नही मिला, ओपीडी कक्ष में भी कर्मचारी अनुपस्थित मिले ।
इस विषय पर जब बड़वारा बीएमओ डॉ अनिल झामनानी से बात की गई तो उनका कहना था की हमारे अस्पताल में सभी कर्मचारी समय से आते हैं कभी भी कोई भी कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही नही करता है ,किसी भी कक्ष में ताला नही लगा था, यह पूंछने पर की फार्मासिस्ट प्रजापति जी की ड्यूटी वर्षों से रात में ही क्यों लगाई जाती है तो बीएमओ डॉ अनिल झामनानी का कहना था कि यह हमारी व्यवस्था है हम जैसे चाहें किसी भी कर्मचारी से अपने व्यवस्था के हिसाब से ड्यूटी करवा सकते हैं।