राजस्थान
पाली रोहट खारड़ा के फूल भारती के घर पुत्र की शादी समारोह सभा कार्यक्रम में सरपंच उपसरपंच प्रतिनिधियों ने शिरकत की
शादी समारोह

खारड़ा के फूल भारती के घर पुत्र की शादी समारोह सभा कार्यक्रम में सरपंच व उपसरपंच प्रतिनिधियों ने शिरकत की।। रोहट क्षेत्र की अखाड़ा में फूल भारती के पुत्र की शादी समारोह की सभा में सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी उप सरपंच प्रतिनिधि घीसु दास वैष्णव ग्राम सेवा सहकारी समिति खारड़ा के अध्यक्ष मंगल सिंह उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया इस दौरान सुंदर भारती अमर भारती सुख भारती ने अतिथियों का स्वागत किया मौके पर रतन दास वैष्णव ,गोकुल दास ,सोनाराम बंजारा ,बुद्धाराम मालवी, ओमाराम कलाल, खिम सिंह भाटी ,रामनाथ धनजी गुर्जर मेवाराम गुर्जर, कालूराम सेन ,मंगल सिंह, पप्पू सिंह चौहान दुर्गाराम कुड़, पुकाराम सोलंकी, रणछोड़ राम गोली, व सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी गाजनगढ़ व खारड़ा चतराड़ा मौजूद रहे