झोलाछाप डॉक्टर की जांच हेतु सीएमएचओ सागर ने लिखा ब्लॉक के बीएमओ को पत्र
ग्रामीण क्षेत्र की अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टर नहीं पहुंचे अस्पताल

गढ़ाकोटा से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट
मरीजों की जान से हो रही खिलवाड़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं देते हैं ध्यान
सागर सीएमएचओ ममता तिमोरी ने जूना ग्राम में 15 वर्षीय बच्ची की झोलाछाप डॉक्टर की दवा के बाद हुई मृत्यु के करणों की जांच हेतु रहली बीएमओ डॉक्टर सुरेश सिंघई को रहली क्षेत्र के सभी झोलाछाप डॉक्टरों की जांच कर कार्रवाई करने के लिए एक पत्र लिखा है वे विदित हो की 17 फरवरी को रहली ब्लॉक के ग्राम जून में कुमारी दीक्षा पिता हरिकिशन कुर्मी उम्र 15 वर्ष शनिवार को शाम स्कूल से जाकर बीमार हो गई थी परिवार जनों ने ग्राम के ही झोलाछाप डॉक्टर अजय राय को इलाज के लिए घर बुलाया तो डॉक्टर ने किशोरी को इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन लगाने के बाद किशोरी के मुह से झांक निकलने लगा परिजन किशोरी को तत्काल सागर में निजी चिकित्साकके यहां ले गए जहां पर किशोरी को मृत घोषित कर दिया परिजन शव को लेकर पुलिस थाने पहुंचे जहां से शवको अस्पताल भेजा गया पुलिस थाने में मर्ग कायम किया गया है सागर सीएमएचओ ममता तिमोरी से घटना के संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने ब्लॉक रहली के स्वास्थ्य अधिकारी को सभी झोलाछाप डॉक्टर की जांच करने के आदेश जारी कर दिए यदि समय रहते ऐसे अधिकारियों ब्लॉक अधिकारी झोलाछाप डॉक्टर की जांच करते तो शायद यह घटना नहीं घट पाती वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि बड़े डॉक्टर समय पर मिलते नहीं है इस कारण से मजबूरी में ऐसे डॉक्टर ही हमारे लिए काम आते हैं ब्लाक अधिकारियों की मासिक जांच की जानी चाहिए इन्होंने कितनी जांच की है एवं कितनो पर कार्रवाई की है जबकि जूना ग्राम में खुद एक शासकीय अस्पताल खुली हुई है यदि डॉक्टर वहां पर होते तो यह घटना नहीं होती डॉक्टर सिर्फ खाना पूर्ति कर उपस्थित दर्ज करने की बात करते हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ डॉक्टरक्षेत्र की अस्पतालों से गायब रहते हैं एवं निजी प्रैक्टिस में ज्यादा ध्यान देते हैं जांच की खबर सुनते ही नगर की अधिकांश हॉस्पिटल बंद रही|