छत्तीसगढ़जशपुर

पत्थलगांव बस से डीजल चोरी कर बेचने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार,

रिपोर्टर- गुलाब यादव

जशपुर। पत्थलगांव नगर में अम्बिकापुर रोड में घर के बाहर खड़ी बस से डीजल चोरी करने वाले युवक को मुखबिर की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ने किया घर से गिरफ्तार।

शिकायत में बस मालिक सलमान आलम पिता मो. शमीम ने बताया था कि उसके पास एक प्राइवेट बस है, उसकी बस तमता से लैलूंगा रूट पर चलती है। 2 फरवरी की रात को अज्ञात चोर ने डीजल चोरी कर लिया गया था। जिसे पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बताया कि पत्थलगांव के अपराध क्रमांक 38/2024धारा 379आइपीसी के अज्ञात आरोपी की दिनांक19.2.2024 को अपराध विवेचना आरोपी पता साजी दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी रामकुमार चौहान पिता सुखराम चौहान उम्र 29वर्ष सा0तिलडेगा थाना पत्थलगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ने पर दिनांक घटना 12.2.2024 को रात को 2.30बजे करीबन सलमान बस क्रमांक 14जी1786के टंकी का ढक्कन को तोड़कर प्लास्टिक पाइप को चाकू से काटकर टंकी में पाइप डालकर 35लीटर डीजल चोरी किया था जिसमें से 20लीटर डीजल को बीटीआई चौक के पास रोड में आने जाने वाले ट्रक नंबर व चालक का नाम पता नहीं जानता है को 80रुपए लीटर के दर से कुल 1600रुपए में बिक्री कर दिया है बिक्री किए रुपए को दारू मुर्गा खा पीकर खर्च कर दिया है एवं शेष बचे 15लीटर डीजल व डीजल चोरी करने में उपयोग किए बाल्टी जग चाकू पाना टॉर्च प्लास्टिक पाइप को अपने घर ग्राम तिलडेगा में छुपाकर रखा था। जिसको मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपी से दिनांक 19.2.2024को रात्रि में जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है । आरोपी को दिनांक19.2.2024को रात्रि में गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जायेगा।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!