
इंदौर-उज्जैन फोरलेन रोड अब सिक्सलेन होगी: मंत्री श्री विजयवर्गीय*
भोपाल. कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय आवास एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सोमवार को श्री विजयवर्गीय जी ने बताया कि उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियां चल रही हैं। मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी इसे लेकर दो बैठक कर चुके हैं। इसी क्रम में अब इंदौर-उज्जैन फोरलेन सड़क को सिक्सलेन करने का फैसला लिया गया है। इसकी लागत 1700 करोड़ रुपए के आसपास होगी। यह सड़क पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएगी। एवं हातोद से पैरेलल सड़क बनाई जाएगी।