A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश
दिल दहला देने वाली घटना से मचा कोहराम।
दिल दहला देने वाली घटना से मचा कोहराम।

पीलीभीत जिले में बाघों का आतंक थम नहीं रहा। न्यूरिया क्षेत्र में सोमवार को खेत पर गए युवक को बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया।
पीलीभीत जिले में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को न्यूरिया क्षेत्र के पंडरी गांव में पहुंचे बाघ ने 19 वर्षीय युवक पंकज पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव गन्ने के खेत में मिला। घटना की जानकारी के बाद भीड़ एकत्र हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ कई दिनों से गांव के आसपास चहलकदमी करते देखा जा रहा था। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष है। जानकारी के बाद पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।