
मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने मथुरा और काशी पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा-काशी अपनी होगी। जिसके लिए अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तरह आंदोलन किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा जल्दी ही बनाई जाएगी।राम जन्मभूमि न्यास और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास अलीगढ़ पहुंचे। गूलर रोड स्थित मुकेश अग्रवाल ‘रामांचल’के आवास पर पत्रकारों से वार्ता की। जब उनसे मथुरा और काशी मामले पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर तो बन गया, अब मथुरा और काशी अपनी होगी। जिसके लिए श्रीराम मंदिर जैसा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा जल्दी ही बनाई जाएगी। महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी अद्भुत है। इनके नेतृत्व में देश और प्रदेश दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है।
देश और प्रदेश को मोदी-योगी की बहुत जरूरत है। ये दोनों काशी-मथुरा में मंदिर बनवाएंगे।अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़ का प्यार अलीगढ़ खींच लाया। यहां श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आना सौभाग्य है।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा