उत्तर प्रदेशहरदोई

ई रिक्शा पलटने से मासूम की दबकर हुई मौत, हादसे में छोटा भाई भी हुआ घायल, एक्सीलेटर खींचने से हुआ हादसा

ई रिक्शा पलटने से मासूम की दबकर हुई मौत, हादसे में छोटा भाई भी हुआ घायल, एक्सीलेटर खींचने से हुआ हादसा

रिपोर्ट अंकुल कुमार

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में ई रिक्शा के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जबकि मृतक का पांच वर्षीय छोटा भाई घायल हो गया। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की है।�
बताते चलें कि शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तड़ेर निवासी प्रतिपाल कृषि का कार्य करते हैं। शनिवार को वह ई रिक्शा लेकर खेत पर फसल में पानी लगाने गया था। शाम को रिक्शे पर पाइप,पंपिंग सेट और अन्य सामान लेकर वह घर आकर सामान उतार रहा था। तभी उसके 7 वर्षीय पुत्र विमल ने रिक्शे का एक्सीलेटर खींच दिया। जिससे रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। रिक्शा पलटने से विमल की मौके पर ही मौत हो गई। ई- रिक्शे में बैठा उसका 5 वर्षीय छोटा भाई हर्ष बाबू भी घायल हो गया। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रतिपाल के तीन पुत्र थे। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।�

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!