
कौशांबी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को चायल विधानसभा के डेढ़ दर्जन नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आरोप है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बनाई नीतियों से इतर जुझारू कर्मठ कार्यकर्ता पर अपने फैसले थोंप कर उन्हें कुंठित कर रहे है।