कपूरथलापंजाब

पठानकोट से मूसा जा रहा बजरी का भरा ट्राला पलट गया

https://we.tl/t-kOpHhaigie

पठानकोट से गांव मूसा जा रहा बजरी से भरा ट्रेलर पलट गया
पंजाब
भुलत्थ कपूरथला से पत्रकार
मंजीत सिंह चीमा

बीती रात 2.30 बजे नडाला-सुभानपुर रोड पर गुराया जिम नडाला के सामने बजरी से भरा ट्रेलर पलट गया।गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्राले के चालक सरवन सिंह निवासी जिला मानसा ने बताया कि जब वे रात करीब ढाई बजे उक्त स्थान पर पहुंचे तो गलत साइड से आ रहे मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में 2 लोग सवार थे, सड़क से नीचे तालाब में जाकर पलट गई। उन्होंने उन्हें बताया कि वैसे तो रेस्क्यू चल रहा है लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बता दें कि टोल टैक्स बचाने के लिए अक्सर ट्राले और टिप्पर चालक इन छोटी सड़कों पर वाहन चलाते हैं और ऐसे हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा एसडीएम भुलत्थ ने भी कहा कि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सुभानपुर से बेगोवाल तक का समय रहेगा। अभी तक ट्रॉलियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फिर भी इनका आगमन दिन भर जारी रहता है।

बाइट, कार का मालिक
बाइट ड्राइवर की
भुलत्थ कपूरथला से पत्रकार मंजीत सिंह चीमा

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!