
पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार”
Report Pawan sawle
पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार”
कुक्षी।दिनांक 13.02.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की मनावर रोड स्थित शीतल फर्निचर के पिछे मैदान में 5-6 बदमास पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे है। सूचना की गंभीरता को लेते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने दो अलग-अलग टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुच देखा तो 5-6 लोग पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे जिसे मुखबीर व पुलिस टीम द्वारा पकडा और उनके कब्जे से आरोपियों के कब्जे से एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल, एक देशी 12 बोर कट्टा एवं एक जिन्दा कारतुस, एक लोहे का सरिया, एक तेज धारदार फलिया जप्ति किया गया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,।आरोपी जितेन्द्र पिता मगनसिंह मुझाल्दा जाति भीलाला निवासी तालबापुरा ढोल्या,श्रीराम पिता जैराम अलावा जाति भीलाला निवासी चढतीपुरा उमरकुआं, जितेन्द्र पिता कैलाश अलावा व पंकज उर्फ पंकेश पिता मनोहर अलावा जाति भीलाला निवासी उमरकुआं को गिरफ्तार किया वही आरोपी गणपत पिता भारत अलावा जाति भीलाला निवासी चढतीपुरा आली अभी फरार है।इनमे एक बाल अपचारी हैं।इन आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी कि पूर्व में भी इन्होंने ढोलया फाटक के आसपास पत्थर बाजी कर राहगीरों को परेशान किया है।इनके विरुद्ध पुलिस ने धारा 399,402 भादवि 25 (2), 25(1-ए), 25(1-एए) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, सउनि चंचल चौहान, उनि मनोज चोहान, सउनि विजय वास्कले, प्रआर 213 सतीश, प्रआर 831 नितिन, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, आर 887 बलराम, 687 गंगाराम, आर 886 खेमचन्द्र पाल, आर 705 भुरसिंह, आर 899 जितेन्द्र कुशवाह, आर 462 निरज, आर.247 प्रदीप डावर का विशेष योगदान रहा है।