

रिपोर्टर राजकुमार हमीरपुर अखंड भारत
मौदहा। हमीरपुर।05 नवंबर मौदहा क्षेत्र के कपसा मार्ग रेलवे क्रासिंग के नजदीक स्थित सिजनौडा बजरंग आश्रम में आयोजित हुई श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर बुधवार को हवन पूजन के साथ भव्य भंडारे का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कन्या भोज और संतों की पंगत के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।इस भंडारे में कस्बा मौदहा सहित आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों से आए भागवत प्रेमियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया है ।
ज्ञात हो कि बजरंग आश्रम में 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सप्त दिवसीय भागवत कथा का रसपान कथा व्यास संदीप महाराज द्वारा कराया गया। बुधवार 5 अक्टूबर की सुबह विधि विधान से इसकी पूर्ण आहुति हुई और संत पंगत व कन्या भोज के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गांव करहिया ,सिजनौडा, छिमौली, भैस्ता, उरदना, खंडेह ,टिकरी, सिजवाही ,कपसा ,भभई, लेवा, परछा सहित अन्य गांवों के भागवत कथा प्रेमियों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया है ।यह भंडारा बुधवार को सुबह से देर रात तक निरंतर चलाता रहा है।