A2Z सभी खबर सभी जिले की

नरसिंहगढ़ पुलिस ने 71 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश

नशा मुक्त रहने की दिलाई शपथ

 

नरसिंहगढ़ l पुलिस थाना नरसिंहगढ़ द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी है जिसमें 24 घंटे की लगातार कांबिंग गस्त कर 20 स्थाई वारंट एवं 51 गिरफ्तारी वारंट कुल 71 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया साथ ही सभी वारंटियों को नशा मुक्त रहने एवं भविष्य में अपराधों से दूर रहकर स्वच्छंद जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई गई जिसकी जानकारी प्रेस नोट जारी कर दी गई जिसमें उल्लेख किया गया है कि पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी( IPS )द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में जिले में स्थाई एवं फरार गिरफ्तारी वारंटों की धरपकड़ के लिए कांबिंग गस्त कर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के लिए निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिए थे कांबिंग गस्त को प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एल बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ मिनी शुक्ला द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही थी । कांबिंग गस्त में एसडीओपी सुश्री शुक्ला मॉनिटरिंग के साथ स्वयं फील्ड में उपस्थित रहकर इस कार्यवाही में लगे समस्त अधिकारी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।

                   थाना नरसिंहगढ़ में थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 04 अलग अलग टीमें बनाकर 24 घंटे की कड़ी मेहनत और लगातार प्रयासों से थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा 20 स्थाई वारंट ओर 51 गिरफ्तारी वारंट का निष्पादन करने सफलता प्राप्त की है पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा उपलब्ध संसाधनों का बेहतर ढंग से प्रयोग कर निर्विवाद रूप से इस कार्यवाही को संपादित किया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज चौहान एवं उनकी समस्त स्टाफ द्वारा एक बेहतर टीम भावना को प्रदर्शित करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को संपादित किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!