A2Z सभी खबर सभी जिले की

तेज़-तर्रार थाना प्रभारी संजय कुमार के नाम से अपराधियों में मचा हड़कंप।

*ब्रेकिंग बस्ती……….*

तेज़-तर्रार थाना प्रभारी संजय कुमार के नाम से अपराधियों में मचा हड़कंप।

क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम कसने में जुटे हैं प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार।

उनके सख्त रवैये से खौफ खाते हैं बड़े-बड़े बदमाश और हिस्ट्रीशीटर।

Related Articles

कानून-व्यवस्था बनाए रखने में संजय कुमार की भूमिका सराहनीय मानी जा रही।

लालगंज थाना क्षेत्र में अपराध पर कसा शिकंजा, जनता में भरोसा बढ़ा।

अपराधियों की धरपकड़ और कार्रवाई में नहीं दिखती कोई ढिलाई।

संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम लगातार कर रही जबरदस्त काम।

गैंगवार, रंगदारी और अवैध गतिविधियों पर पड़ा लगाम।

थाना लालगंज बन चुका है अपराधियों के लिए आतंक का प्रतीक।

सख्त कार्रवाई से फरार अपराधी छोड़ रहे हैं क्षेत्र।

पुलिस की चौकसी और पैनी नज़र से टूट रहा अपराध का नेटवर्क

जनता कह रही — “लालगंज में अब कानून का राज है, अपराधियों का नहीं।”

*रिपोर्टर*

*संतोष कुमार*

*अखंड भारत न्यूज बस्ती*

मो0 9565061080

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!