A2Z सभी खबर सभी जिले की

हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने किया रवाना

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु डोर टू डोर अभियान, संध्या चौपाल, संगोष्ठी, मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, मेहंदी, स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा

मतदाताओं को जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना

‎संवाददाता। रणजीत कुमार। जहानाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पटना गया मुख्य मार्ग पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी आवास के समीप से निकाली गई स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के समावेशी स्वीप गतिविधियों का संचालन को प्रतिदिन बल देने की कोशिश की जा रही है ताकि जिले का वोटिंग प्रतिशत राज्य स्तर पर श्रेष्ठ सूची में जगह पा सके। डीएम प्रतिदिन वोटर जागरूकता अभियान की गतिविधियों की नियमित रूप से प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर जरूरी हिदायतें भी दे रही हैं। अभियान को व्यापक रूप से सफल करने को लेकर स्वीप के वर्कर विभिन्न तरीके से वोटरों को निश्चित रूप से वोट डालने को जागरूक कर रहे हैं। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु डोर टू डोर अभियान, संध्या चौपाल, संगोष्ठी, मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, मेहंदी, स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय जिलाधिकारी आवास के समीप से मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना की गई। जागरूकता रैली में शामिल महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की महता को समझाने का प्रयास किया जाए। आज युवाओं में मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!