A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकर्नाटककर्नाटकाटेक्नोलॉजी

केबीएन अस्पताल में नि:शुल्क डिलीवरी सेवा शुरू : डॉ सिद्धेश

केबीएन मेडिकल डीन डॉ. सिद्धेश सिरवार, हॉस्पिटल ओबीजी हेड डॉ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में थीं सुजाता धादेड़ा.

कलबुर्गी :-

आम और गरीब लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 1 मई से केबीएन अस्पताल में मुफ्त डिलीवरी सेवा शुरू की गई है. गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त परीक्षण और स्कैन नि:शुल्क और सामान्य प्रसव और सिजेरियन प्रसव के लिए नि:शुल्क किया जाएगा। केबीएन मेडिकल डीन डॉ सिद्धेश सिरवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जरूरत पड़ने पर आईसीयू केयर भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा.

कल्याण कर्नाटक में गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन कुशल प्रसूति सर्जन द्वारा निःशुल्क जांच, परामर्श और आवश्यक उपचार दिया जाएगा। केबीएन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डॉ. ने बताया कि अस्पताल में पंजीकरण के समय से ही जच्चा-बच्चा को सभी सुविधाएं व भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। सिद्दलिंग चेंगनी ने जानकारी दी.

Related Articles

वर्तमान में केबीएन अस्पताल में 13 विभाग हैं जिनमें 250 डॉक्टर कार्यरत हैं। छह अतिविशिष्ट श्रेणियां हैं। 700 बेड, 100 आपातकालीन बेड हैं। केबीएन को उत्तरी कर्नाटक का पहला गैर-आक्रामक कोरोनरी शहर होने का गौरव प्राप्त है। कम शुल्क पर उच्च तकनीक वाली आईसीसी सुविधा। अस्पताल प्रशासक एवं सहायक रजिस्ट्रार डा. डाॅ. राधिका ने गाया.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!