A2Z सभी खबर सभी जिले की

कैमरा इंस्टॉलेशन प्रशिक्षण के आवेदन प्रारंभ

कैमरा इंस्टॉलेशन प्रशिक्षण के आवेदन प्रारंभ

रिपोर्टर – महेन्द्र लोधी पिछोर 9993792672

शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत युवाओं के लिए दिनांक 08/09/2025 से 13 दिवसीय CCTV कैमरा इंस्टॉलेशन का प्रशिक्षण एस बी आई आरसेटी (ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान) शिवपुरी में प्रारंभ किया जा रहा है प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड (आधार कार्ड के अनुसार 18 से 45 उम्र), बीपीएल राशन कार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड या आजीविका मिशन के स्वमसहायता समूह का परिवार सदस्य होना अनिवार्य है प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण सामग्री, स्टेशनरी, चाय, नाश्ता, भोजन एवं संस्थान मे ठहरने की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी।प्रशिक्षण के उपरांत मुद्रा योजना के तहत हितग्राही को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन नि:शुल्क भरकर बैंकों में भेजा जायेगा।अधिक जानकारी के लिए (एसबी आई आरसेटी ) भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय, शासकीय आई टी आई के सामने झाँसी रोड शिवपुरी में आकर और मोबाइल नंबर 7828582511 ( कृष्णा), 8319534867 ( गिरजा अहिरवार) और 7987497628 ( विनय सर) पर सम्पर्क किया जा सकता है।निदेशक एसबआई आरसेटी, शिवपुरी।

Back to top button
error: Content is protected !!