
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीग जिले के कस्वा कामां कामवन धाम से
सेवार्थ सेवा समिति आदि वृंदावन काम्यवन धाम के तत्वावधान में परिवर्तनी एकादशी के पावन पर्व पर छठी पैदल पद यात्रा दिनांक 03/09/2025 बुधवार को प्रातः 05.30 बजे श्री तीर्थराज विमल कुंड कामवन धाम से प्रारंभ होकर श्रीजी लाडली धाम बरसाना प्रातः 8:30 बजे पहुंचेगी जो परिक्रमा व दर्शन करके गाड़ी व अन्य साधनों से श्री तीर्थराज विमल कुंड कामवन धाम वापसी होगी।
भक्त पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोविंद सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा का रूट श्री तीर्थराज विमल कुंड दर्शन कर के – श्री बालाजी मंदिर दर्शन – श्री कनक बिहारी मंदिर दर्शन कनवाडा – श्री नागा बाबा के दर्शन कर कदमखंडी धाम होते हुये श्री जी धाम बरसाना पहुंचेगी !
भक्त गण यात्रा रुट के हिसाब से अपनी सुविधा अनुसार शामिल हो सकते है !!