
गुस्साए लोग बिजली व पानी की समस्या के चलते सड़कों पर उतरे , जमकर की नारेबाजी
अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के क्वार्सी क्षेत्र में भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रीय लोगों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा । बिजली पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतर आए । जल विभाग व विद्युत विभाग के विरोध में जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है । आरोप है कि लोगों ने समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय पार्षद को बुलाया था , लेकिन पार्षद भी क्षेत्रीय लोगों से अभद्रता करते नजर आए हैं । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि 20 दिन से क्षेत्र में बिजली नहीं है । जिसके चलते पानी की भी समस्या हो रही है । प्रत्येक घर में लोग बीमार पड़ रहे हैं । क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं , लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है । क्षेत्रीय लोगों ने जल विभाग और विद्युत विभाग के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है ।