A2Z सभी खबर सभी जिले की

एवियन इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

अलीगढ़ न्यूज़

एवियन इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

अप्रैल-जुलाई 2025 तक भेजे गए 280 सैंपल की आई निगेटिव रिर्पोट

डीएम ने पोल्ट्री फार्म संचालकों से कार्मिकों को मास्क एवं अन्य सुरक्षात्मक प्रबंध कराने के दिए निर्देश

अलीगढ़ 25 अगस्त 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) से उत्पन्न संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पशुपालन, स्वास्थ्य, वन एवं पर्यावरण, सिंचाई, पंचायती राज, नगर निगम, लोक निर्माण, पुलिस और राजस्व विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बर्ड फ्लू की किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध हालात की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जानी चाहिए, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं मृत अथवा अस्वस्थ पक्षी दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, जिससे स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू जैसी संभावित चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और सभी विभागों को सतर्कता, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने सीवीओ को निर्देशित किया कि पोल्ट्री फार्म संचालकों से कार्य करने वाले कार्मिकों के लिए मास्क एवं अन्य सुरक्षात्मक प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं ताकि इंसानांे में संक्रमण के फैलने की संभावना को न्यून किया जा सके।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पांच रेपिड रिस्पॉन्स टीमें गठित की गई हैं, जो तहसील स्तर पर सक्रिय हैं। प्रत्येक टीम में पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी और सहयोगी कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान समय में 63 पोल्ट्री फार्म संचालित हैं, जिनसे प्रतिमाह लगभग 22 लाख 61 हजार 850 अंडों का उत्पादन हो रहा है। इसके अतिरिक्त कुक्कुट विकास नीति के अंतर्गत 30 हजार और 10 हजार पक्षियों की कमर्शियल यूनिट्स से क्रमशः 94 लाख 82 हजार 700 और 12 लाख 46 हजार 100 अंडों का उत्पादन होता है। साथ ही, 10 हजार पक्षियों की एक ब्रायलर यूनिट से प्रतिमाह 2 लाख 18 हजार उत्पादन हो रहा है।

सीवीओ ने बताया कि अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक जिले से कुल 280 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें 131 क्लोयकल और 149 ट्रेकियल सैंपल शामिल रहे। राहत की बात यह रही कि किसी भी सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि नहीं हुई है। बैठक में विभागवार तैयारियों की समीक्षा भी की गई। इसमें लोक निर्माण विभाग ने गड्ढा खोदने के लिए मशीनरी की उपलब्धता की जानकारी दी, वहीं वन विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल रैपिड रिस्पॉन्स टीम के गठन, एंटीवायरल दवाओं और आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता के बारे में बताया। इसी तरह पंचायती राज विभाग ने जन-जागरूकता और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की जानकारी साझा की।

बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, पशु चिकित्साधिकारी डा0 अमित पाल, डा0 कप्तान सिंह, डा0 तेजवीर एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!