
डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, गंभीर रूप से हुआ घायल
लंभुआ दियरा रोड बाईपास ओवर ब्रिज के समीप फोरलेन पर हुई घटना
मुकुल तिवारी पुत्र शेषमनि तिवारी निवासी नूरमपट्टी के रूप में घायल की हुई पहचान
लंभुआ सुलतानपुर।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दियरा रोड बाईपास ओवर ब्रिज के समीप फोरलेन पर बाइक सवार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे युवक को बहुत गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना में घायल युवक को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची 108 एम्बुलेंस और पुलिस की मदद से घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल युवक की पहचान मुकुल तिवारी पुत्र शेषमणि तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी नूरमपट्टी थाना चांदा के रूप में हुई। बताया जा रहा है मुकुल तिवारी सुल्तानपुर से अपने घर नूरम पट्टी जा रहे थे जैसे ही वह लंभुआ दियरा रोड बाईपास ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे तभी उनकी बाइक असंतुलित हो गई जिससे वह डिवाइडर में जाकर टकरा गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बृहस्पतिवार की रात 11:30 बजे की है। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और 108 एंबुलेंस को बुलाकर पुलिस की मदद से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ भिजवाया, यहां उसे प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल की हालत ठीक बताई जा रही है। घटना के बाद मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। इस मौके पर वरिष्ठ का निरीक्षक जसवीर सिंह,हेड कांस्टेबल मनीष कुमार,कांस्टेबल नामित कुमार मौजूद रहे।