
सुरेन्द्र दुबे जिला रिपोर्टर धार दिनांक: 26 अगस्त 2025 (मंगलवार को , संदीप सिंह रघुवंशी के द्वारा बताया गया की : पीथमपुर क्षेत्र रक्षा मंच के के द्वारा विद्युत समस्याओं एवं स्मार्ट मीटर न लगाने के विरोध में विद्युत कार्यालय पीथमपुर आईसर चौराहा सांवरिया मंदिर के पास घेराव किया जाएगा
सभी साथियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करें।