
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
तीर्थराज विमलकुण्ड में यकायक मरीं सैकड़ों मछलियां
डीग जिले के कस्वा कामां कामवन धाम तीर्थराज विमल कुंड में बारिश की कमी तथा जोरों से पड़ रही गर्मी क़े कारण तीर्थराज विमलकुण्ड में सैकड़ों मछलियां मृत हो गयीं हैं पिछले तीन चार दिनों से मछलियों क़े मरने का यह सिलसिला यकायक ही शुरू हो गया। मन्दिर विमल बिहारी क़े सेवाअधिकारी संजय लवानिया ने बताया कि मछलियों क़े मरने से विमलकुण्ड क़े जल में भारी बदबू हो गयी है जिससे इन दिनों चौरासी कोस यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं को स्नान व आचमन लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। तीर्थराज पर सड़ांध आ रही है जिससे साधु -सन्त भी परेशान हैं साथ ही प्रतिदिन प्रातः व सांय परिक्रमा करने वाले भक्त भी दुखी नजर आ रहे हैं। प्रतिदिन भोर बेला में स्नान करना भक्तों का बन्द हो गया है। मछलियां मरने का एक कारण यह भी हो सकता है खासकर गर्मियों में तो यह और भी ज़्यादा सच है। कार्बनिक पदार्थ विघटित होने पर अमोनिया छोड़ते हैं , और अमोनिया का अत्यधिक स्तर तालाब की मछलियों को मार सकता है। चूँकि मछलियाँ पहले से ही गर्म मौसम में पानी में ऑक्सीजन के कम स्तर के कारण तनावग्रस्त होती हैं और मर जाती हैं।