
Mahasamund/Saraipali :- कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टीकवेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में 21 अगस्त को सरायपाली विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल तोरेसिंहा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “मिशन शक्ति” योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओ को महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित विभिन्न कानूनों और योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम, लैंगिक समानता तथा महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित कानूनों जैसे वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013, यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) संबंधी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को सशक्त बनाना, उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में लिंग-समता को बढ़ावा देना रहा।