A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

अवैध देशी पिस्टल से फायरिंग करने वाला आरोपी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में* 

 

 

 

Related Articles

 

 

✍️✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*अनूपपुर* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोती उर्र रहमान के द्वारा गंभीर अपराधो पर पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया आदेशित की गई है जिसके अनुपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मो. इसरार मन्सूरी एवं एस. डी.ओ.पी. कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में कल दिनांक को घटित गंभीर अपराध पर बिजुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई
दिनांक19/08/2025 को बिजुरी पुलिस को थाना क्षेत्र के वार्ड क्र. 06 में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई सूचना तस्दीक पर फऱियादी अफरोज अली निवासी वार्ड क्र. 06 माईनस कालोनी बिजुरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी बिरयानी की दुकान के पास आरोपी कृष केवट आया और उसके छोटे भाई सरफराज उर्फ बाबू को बुलाया और अपने पास रखी अवैध पिस्टल दिखाया पिस्टल दिखाने के दौरान आरोपी की लापरवाही के कारण गोली चल गई जो आहत सरफराज उर्फ बाबू को लगी जिससे उसके बांए जांघ में और दाहिने जांघ में चोट लगी है जिसे ईलाज हेतु मनेन्द्रगढ छ.ग. में अस्पताल में भर्ती किया गया है रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 257/25 धारा 125 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण सदर की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल टीम बनाकर बिजुरी पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया और आरोपी कृष केवट को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल और 01 जिन्दा कारतूस बरामद कराया । आरोपी कृष केवट के विरुद्ध थाना बिजुरी में पूर्व में भी अपराध क्र. 172/24 ,92/25 धारा 296,115(2),351(2) BNS के पंजीबद्ध है इस प्रकार शातिर अपराधी को बिजुरी पुलिस द्वारा घटना के 6 घंटे के भीतर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया साक्ष्य संकलन कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है ।
उक्त कार्यवाही में निरी. विकास सिंह, उपनिरी. विपुल शुक्ला, स.उ.नि. प्रभाकर पटेल, स.उ.नि. उदय प्रजापति, स.उ.नि. प्रदीप अग्निहोत्री, प्र.आर. सतीष मिश्रा, आर. रामनिवास गुर्जर , सुनील यादव, विश्वजीत मिश्रा, लक्ष्मण डांगी, चालक आर. करमजीत सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Back to top button
error: Content is protected !!