
मनावर। जिला धार।। वाल्मीकि पंचायत एवं गोगा उत्सव समिति मनावर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वाल्मीकि समाज के आराध्य देव गोगा जी का प्रतिक निशान छड़ी का भव्य चल समारोह 17 अगस्त रविवार को शाम 6.00 बजे भैरवान चौक से प्रारम्भ होकर गाँधी चौराहे पर पहुंचेगा। गोगाजी राजस्थान के पांच पीरों में से एक हैं। गोगा नवमी पर भक्तगण अपने आराध्य देव गोगा जी की पूजा अर्चना करते हैं। उन्हें प्रसाद चढ़ाते हैं, और उनकी वीरता और बलिदान को याद किया जाता है।
उक्त जानकारी वाल्मीकि पंचायत मनावर के चौधरी अनिल तोमर पत्रकार ने देते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज समस्त धर्मालुजनों को दिल से पूजा अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लिए सादर आमंत्रित करता है।