बलिया न्यूज- (रेवती)l पूरा भारत अजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैंl जिले के शिक्षा क्षेत्र रेवती में शर्मा कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके अखिलेश्वर मिश्रा जी एवं कृषक के रूप में निरंतर समाज सेवा में लगे हुए कृष्ण सिंह जी ने ध्वज फहराया। ध्वजारोहण का दृश्य अत्यंत ही मनमोहक और अनुशासनपूर्ण रहा।
कार्यक्रम में बच्चों ने पूरी निष्ठा और अनुशासन का परिचय दिया। सृष्टि मैम ने पूरे कार्यक्रम का संचालन बड़ी ही कुशलता और अनुशासन के साथ किया, वहीं कंचन मैम ने सेंटर संचालन एवं जलपान व्यवस्था की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
बच्चों ने विभिन्न नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विशेष रूप से कंप्यूटर पर आधारित नाटक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक किट भी प्रदान किए गए ताकि वे तकनीकी क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
कार्यक्रम में ऋषभ सिंह द्वारा तैयार किया गया “सेल्फी प्वाइंट” भी आकर्षण का विशेष केंद्र रहा, जहां बच्चों और अभिभावकों ने यादगार तस्वीरें खिंचवाईं।
इस अवसर पर सेंटर के संचालक गुड़लू शर्मा ने कहा कि – “हमारा उद्देश्य बच्चों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना है। कंप्यूटर शिक्षा ही आने वाले समय की सबसे बड़ी शक्ति है और हम निरंतर बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहेंगे।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से तनमन सर का उल्लेख किया गया, जो दोनों पैरों से विकलांग होने के बावजूद बच्चों को शिक्षा देने का अदम्य साहस रखते हैं। उनका संघर्ष और समर्पण बच्चों के लिए आशा की किरण है और वे समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
कार्यक्रम का समापन बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिससे उनके उत्साह और भी दोगुना हो गया।