A2Z सभी खबर सभी जिले की

संजय कुमार शर्मा को 15अगस्त पर किया जाएगा2सम्मानित

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

कामां – कस्बा कामां निवासी क्षेत्रीय वन अधिकारी संजू कुमार शर्मा को 15 अगस्त को राज्य स्तर पर अरण्य भवन, जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

वन विभाग वन मंडल झालावाड़ में क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय के पद पर कार्यरत संजयकुमार शर्मा का चयन राज्य स्तर पर सम्मानित होने वालों में एकमात्र क्षेत्रीय वन अधिकारी के रूप में में किया गया है।
संजय शर्मा को यह सम्मान उनके द्वारा झालावाड़ जिले में विकसित लव कुश वाटिका बडबेला को विकसित कर इको ट्यूरिज्म के रूप में पहचान दिलाने एवं जिले के प्रथम वेटलैंड के रूप में बडबेला तालाब के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान तथा बेटी के जन्म पर पौधे लगाने हेतु बेटी वाटिका की स्थापना हेतु दिया जा रहा है।
जैसा कि विदित है झालावाड़ जिले में विकसित लव कुश वाटिका पर्यटन के क्षेत्र में खूब सराही जा रही है। इसे देखने प्रतिमाह लगभग 1000 के करीब पर्यटक पहुंच रहे हैं।
साथ ही वेटलैंड बडबेला पर शीत ऋतु में प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है जो शोधार्थियों और पक्षी प्रेमियों के लिए एक अनुपम क्षेत्र बन रहा है।
उक्त वाटिका को झालावाड़ जिले के पर्यटन क्षेत्र में तथा स्थानीय हाडोती और जिले की पुस्तकों में महत्वपूर्ण स्थान मिला है।
जैसा कि ज्ञात है लव कुश वाटिका को विकसित करने हेतु पूर्व में भी श्री शर्मा को हाडोती गौरव सम्मान, झालावाड़ गौरव सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!