A2Z सभी खबर सभी जिले की

अति पिछड़ा वर्ग एवं गुर्जर समाज की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए मंत्रीगण समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न

. रूपनारायण गुर्जर के आश्रित को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति और 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

शासन सचिवालय में गुरुवार को अति पिछड़ा वर्ग और गुर्जर समाज की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए मंत्रीगण समिति की तृतीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और गृह राज्यमंत्री  जवाहर सिंह बेढम ने भाग लिया।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

– सिकंदरा के स्वर्गीय रूपनारायण गुर्जर के आश्रित को नगरीय निकाय विभाग में अनुकंपा नियुक्ति और पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

– शिक्षा और अन्य विभागों में एमबीसी कार्मिकों के नियमितीकरण, पदोन्नति सहित विभिन्न लंबित विषयों के निस्तारण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अधीन कार्मिकों को अधिकार देने का सकारात्मक निर्णय लिया गया।

– गुर्जर आरक्षण आंदोलन से संबंधित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त अधीक्षक पुलिस रैंक के अधिकारी को नोडल और राज्य स्तर पर समन्वय के लिए महानिरीक्षक पुलिस स्तर के अधिकारी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अपर्णा अरोरा, शासन सचिव, कार्मिक विभाग डॉ. कृष्णा कान्त पाठक, निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आशीष मोदी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!