
गंगसर जैतो तारीख़ 5/2025रिपोर्टर कमल कुमार तंवर अखण्ड भारत न्यूज़। बीना बारिश के ही गंगसर जैतो के बाजारों बस्तियों में भरा हुआ है पानी यह पानी सीवरेज ओवर फलों होने के कारण सड़कों पर भरा पड़ा है राम लीला ग्राउंड रोड पूरानी मार्केट कमेटी के पास कई दिनों से सीवरेज बंद होने के कारण पानी भरा हुआ है लोगों को आने जाने भारी मुश्किलें आ रही हैं गौर तलब है कि यह रास्ता रेलवे स्टेशन मेन बाज़ार सब्ज़ी मंडी आने जाने के लिए मुख्य रास्ता है लोगों को आ रही समस्याओं का जैतो प्रशाशन पर कोई भी असर नहीं पड़ता सभी कर्मचारी सभी ऑफिसर दिन में एक दो बार इसी रास्ते से गुजरते हैं पर फिर भी परनाला बही का बही है दुकानदारों का काम बंद पड़ा है मंदी की मार झेलने पर मजबूर हे सभी अकेले ईस रास्ते की समस्या नहीं है बाजा खाना चौक गली महंतों वाली वाल्मीक कॉलोन आंबेडकर नगर पीर खाना बस्ती और भी शहर के कई स्थानों पर भी सीवरेज का यही हाल है सारे शहर के लोग इस समस्या से परेशान हैं प्रशासन जल्दी ही इस का समाधान करें