
अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी पलिया कलां सतेन्द्र कुमार राठौर
ड्रग तस्करी से अर्जित संपत्ति पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
लखीमपुर खीरी पलिया कलां शनिवार को पलिया कोतवाली पुलिस ने पलिया नगर के मोहल्ला बाजार प्रथम निवासी अनमोल गुप्ता पुत्र लाला उर्फ शिवकुमार को स्मैक व ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस ने पलिया कलां के मोहल्ला बाजार प्रथम निवासी अनमोल गुप्ता की थारू पुरवा में
कुल ₹52,60,000 की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है अनमोल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है
जिसमें अनमोल के मकान को कुर्क किया गया है और 1नब्बे हजार रुपए की स्कूटी भी शामिल है
यह कार्रवाई तहसील प्रशासन, पुलिस व एसएसबी टीम की मौजूदगी में हुई है
इस मौके पर डॉग स्क्वायड और फोर्स तैनात रही मौके पर डॉग स्क्वायड की मदद से गई घर की सघन तलाशी की गई और
इस कार्रवाई में तहसील दार ज्योति वर्मा, पलिया सीओ यादवेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक पंकज त्रिपाठी, व एसएसबी के जवान मौजूद रहे
प्रशासन ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है जिसमें नशे के अवैध व्यापार से अर्जित सम्पत्ति को जप्त किया गया है आपको बता दें कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई है और यह कार्सरवाई समाज को नशामुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम भी मानी जा रही है