A2Z सभी खबर सभी जिले की

“बाइक से हरिद्वार पहुंचे रसूलपुर के भोले भक्तों के साथ चोरी, गांव के ही युवक नशे में घुसकर हुए फरार — 23 को शिव मंदिर में जलाभिषेक”

जनपद सम्भल के रसूलपुर गांव से 28 भोलेनाथ के भक्त बाइक से डाक कांवड़ यात्रा पर निकले। सभी श्रद्धालु 18 जुलाई को डीजे और पुलिस परमिशन के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए और 19 जुलाई की सुबह लगभग 4 बजे हरिद्वार पहुंचे।

हरिद्वार में रुकने के दौरान, गांव के ही तीन युवक, जो कि शराब के नशे में थे, जबरन भोले भक्तों के गुट में शामिल हो गए।
जब सभी भोले भक्त दर्शन व अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए बाहर निकले, तो वापसी पर देखा गया कि वो तीनों युवक मौके से गायब थे, और उनके साथ कुछ नकद राशि भी चोरी हो चुकी थी।

इस वारदात से सभी भक्तों में नाराज़गी तो है, लेकिन उन्होंने संयम और शांति बनाए रखी।

अब सभी श्रद्धालु 23 जुलाई को रसूलपुर स्थित शिव मंदिर में गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
जलाभिषेक के पश्चात सभी भोले थाना हयातनगर पहुंचकर चोरी की घटना की तहरीर देंगे, ताकि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सके।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!