
जब 10 रुपए के बिस्कुट के पैकेट पर जनता के लिए जरूरी सारी जानकारी डीटेल में लिखना अनिवार्य है, तो फिर 100 करोड़ से बनने वाली सड़क या पुल की जानकारी जनता को क्यों नहीं दी जाती??
सड़क निर्माण के साथ ही उसकी लागत, उसके ठेकेदार, अफसरों का नाम, सड़क मे लगी सामग्री की क्वांटिटी, उस सड़क पर लिए जाने वाले टोल और उसकी समय सीमा, टोल कब खत्म होगा.. ऐसी सारी जानकारियां जनता को देनी चाहिए.. बाकायदा बड़े बड़े साइनबोर्ड और QR कोड लगाकर देनी होंगी….
अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट।।