

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी घटना की निंदा की है।
आशचर्ज है कि चुनाव को लेकर सहर में छापमारी होरही है।पूरे सहर में पुलिस की तैनाती की गयी है ।उसके वावजूद भी अपराधी का मनोवल कम नहीं हुआ है। सहर में अपराधी खुलेआम अपराध कर के पुलिस को चौनौती दे रहा है ।
लूटेरा का चेहरा सीसी tv में कैद है फुटेज देखने पर पहचाना जा सकता है। सोनारी पुलिस अपने स्तर से जानकारी प्राप्त कर रही है।