A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedजमशेदपुरझारखंड
जमशेदपुर सोनारी के एम डी ज्वेलर्स में दिन दहाड़े नकाब पोश ने हत्यार के बल पर 2 लाख रुपये एवं 52 लाख के ज्वेलरी लूट कर हुए फरार।


चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी घटना की निंदा की है।
आशचर्ज है कि चुनाव को लेकर सहर में छापमारी होरही है।पूरे सहर में पुलिस की तैनाती की गयी है ।उसके वावजूद भी अपराधी का मनोवल कम नहीं हुआ है। सहर में अपराधी खुलेआम अपराध कर के पुलिस को चौनौती दे रहा है ।
लूटेरा का चेहरा सीसी tv में कैद है फुटेज देखने पर पहचाना जा सकता है। सोनारी पुलिस अपने स्तर से जानकारी प्राप्त कर रही है।