
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: युवक ने पाकर के पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत
आनंदपुर पुराने थाने और पानी की टंकी के पास पाखर के पेड़ पर एक 22 वर्षीय उम्र के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से खबर मिली है कि लगभग 9:30 बजे कमलेश जोशी उम्र 22 बर्ष पिता राजेश जोशी मैलुआ चौराहे पर रहता था और दो – तीन दिन पहले ही आनंदपुर मामा के यहां पत्नी की सोनो ग्राफी करने आया था। बाजार से नई राशि लाकर पुराने थाने और पानी की टंकी के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और घर में इसकी पत्नी की भी संदिग्ध अवस्था में लाश पड़ी हुई है।
बताया जाता है कि यह युवक कुछ दिन पहले ही लव मैरिज कर सिरोंज में रहता था आनंदपुर वह अपने मामा अशोक जोशी, पप्पु जोशी के यहां 2 – 3 दिन से था। मौके पर थाना प्रभारी दीपक राठौड़ अपनी पुलिस बल के साथ छानबीन में जुटे हुए।
घटना की जानकारी लगते ही लटेरी एसडीओ और नायव तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे इन्हीं के सामने पुलिस ने पंचनामा बनाया। युवक की पेंट की जेब में एक मोबाइल पर्स , सोने का मंगलसूत्र और कुछ पैसे भी मिले हैं। दोनों के शव को लटेरी स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिए भिजवाए गए।
पत्रकार
शिवम