जमशेदपुर सोनारी के एम डी ज्वेलर्स में दिन दहाड़े नकाब पोश ने हत्यार के बल पर 2 लाख रुपये एवं 52 लाख के ज्वेलरी लूट कर हुए फरार।

Oplus_131072
जमशेदपुर सोनारी के एम डी ज्वेलर्स से नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े.हथ्यार के बल पर 2 लाख रुपये एवं 52लाख रुपये के सोना चांदी के गहना लूट कर फरार हो गया ।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी घटना की निंदा की है।
आशचर्ज है कि चुनाव को लेकर सहर में छापमारी होरही है।पूरे सहर में पुलिस की तैनाती की गयी है ।उसके वावजूद भी अपराधी का मनोवल कम नहीं हुआ है। सहर में अपराधी खुलेआम अपराध कर के पुलिस को चौनौती दे रहा है ।
लूटेरा का चेहरा सीसी tv में कैद है फुटेज देखने पर पहचाना जा सकता है। सोनारी पुलिस अपने स्तर से जानकारी प्राप्त कर रही है।
Exit mobile version