
पुलिस चौकी बाकानैर थाना मनावर
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। पुलिस अधीक्षक/ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक विजय डावर के नेत्रत्व मे एस.डी.ओ.पी.अनु बेनीवाल एवं थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान के नेत्रत्व मे चौकी प्रभारी बाकानैर उ.नि. अश्विन चौहान द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18/07/2025 को रात्री चैक गश्त मे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफैद रंग की XUV 500 कार क्रमांक MP09CP0509 मे अबैध शराब लेकर खलघाट तरफ से मनावर की ओर जा रहा है। पकड़ा जाने पर भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब जप्त हो सकती है। मुखबिर की सूचना पर कोलीपुरा नगर पर चैकिंग लगाई तभी खलघाट सरफ से एक सफैद रंग की XUV 500 कार क्रमांक MP09CP0509 आति दिखाई दी। जो पुलिस को देखकर भागा जिसे इंडियन आयल पेट्रोल पम्प अजन्दीमान के पास रोका गया। तभी कार का चालक कार छोड़कर अंधरे का फायदा उठाकर झाड़ियों मे भाग गया। सफैद रंग की XUV 500 कार क्रमांक MP09CP0509 को चैक करने पर उसमें शराब की पेटियां भरी होना पायी गयी। जिसे मौके पर कार व शराब को जप्त किया गया। कुल शराब मात्रा 216 बल्क लीटर कीमती 2,16,960/- रुपये मय एक सफैद रंग की XUV 500 कार कीमती 10 लाख रुपये। जप्त मश्रुका कुल किमती 12 लाख 16 हजार 960 रुपये।
उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी बाकानैर उ.नि. अश्विन चौहान, प्र.आर.840 बिशऩ मुजाल्दा, प्र.आर. 674 प्र.आर. महेश जाट, आर. 993 राकेश कन्नौजे का विशेष सहयोग रहा।