A2Z सभी खबर सभी जिले की

समुदाय संचालित आदर्श नल जल योजना के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

समुदाय संचालित आदर्श नल जल योजना के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

***************************** 

समुदाय और पंचायत मिलकर बनायेगे अपने ग्रामों की आदर्श नलजल योजना — नरेंद्र सिंह

रिपोर्टर – महेन्द्र कुमार लोधी पिछोर

Related Articles

जल जीवन मिशन के अंतर्गत शिवपुरी जिले के लोक स्वास्थ्ययंत्रकी विभाग के सहयोग तथा यूनिसेफ और जल एवम भूमि प्रबंध संस्थान के द्वारा आदर्श नल जल योजना बनाए जाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले की 4 नल जल योजनाओं को चयनित किया गया है इसी क्रम में होटल मातोश्री में एक दिवसीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वॉश ऑफिसर नरेंद्र सिंह यूनिसेफ मध्यप्रदेश तथा कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे प्रशिक्षण में 4 ग्रामों कोटा,हातोद,गंगौर,भड़ा बावड़ी के सरपंच ,सचिव ,नल जल मित्र एवं व्ही डब्ल्यूएससी के सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया उद्घाटन सत्र दीप प्रज्ज्वलन कर और ईश वंदना से आरंभ हुआ प्रशिक्षक रविंद्र पारे राज्यस्तरीय सलाहकार यूनिसेफ भोपाल जिन्होंने जल गुणवत्ता एवं समुदाय संचालित आदर्श नल जल योजना के लिए समर्थंकरी माहौल बनाना और पंचायत की जिम्मेदारी संवेदनशीलता तथा नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण दिया। जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान वाल्मी भोपाल से पधारे विवेक भट्ट नोडल ऑफिसर वाल्मी ने प्रशिक्षण में सामुदायिक भागीदारी विषय के अंतर्गत जल स्रोत का शुद्धिकरण और सुरक्षा नल से शुद्ध जल की महत्व को बताया एवं कमी वाली अवधि के दौरान जल स्रोतों की निरंतर जल स्रोत संरक्षण जल पुनर्भरण की व्यवस्था पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जिला समन्वयक बाइस राम धाकड़ पी एच ई डी सेल पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग शिवपुरी से उपस्थित रहे जिले की नल जल योजनाओ की स्थिति पर प्रकाश डाला। सुश्री मोनिका मेम यूनिसेफ भोपाल ने महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से केसे महिलाओं को सशक्तिकरण को करते हुए ग्राम स्तरीय नल जल योजनाओ में उनकी भागीदारी से नियमित और समुदाय आधारित की जा सकती है इस पर प्रस्तुतीकरण दिया जिला जल जांच प्रयोगशाला की अधिकारी श्रीमती रंजना शर्मा ने जल चौकसी और जल गुणवत्ता के मानकों एवं जल संचयन को लेकर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में शुद्ध जल के महत्व और पेयजल आपूर्ति पर भी जिला फैसिलिटेटर धर्मेंद्र सोनी ने प्रशिक्षण दिया तथा जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान के सहायक अग्निहोत्री जी ने समुदाय संचालित आदर्श नल जल योजना के बाद की निगरानी पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हमें कार्यशीलता के लिए ग्राम पंचायत में संचालित नल जल योजना के बोरवेल्स , वेल्स और ओवरहेड टेंस का समुदाय द्वारा समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए पंपू बिजली की पैनलो ट्रांसफॉर्मर और विद्युत आपूर्ति डिसइन्फेक्शन डोजिंग उपकरण की भी समय-समय पर जांच करना चाहिए ।कार्यक्रम में शुभम अगवाल कार्यपालन यंत्री ने कहा की ग्राम पंचायत को समय सीमा में बन चुकी है नल जल योजनाओं को हैंडोवर करना चाहिए तथा उनके संचालन संधारण के लिए पंचायत को ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों का सहयोग करना चाहिए जिससे जलकर संग्रहण में आसानी हो और परियोजना का विधिवत रूप से संचालन हो सके जिससे जल जीवन मिशन के उद्देश्य को सार्थक किया जा सके जैसा की जल जीवन मिशन का उद्देश्य है हर घर नल सेजल और उसमें निरंतरता गुणवत्ता तथा पर्याप्त था के साथ समुदाय को पेयजल उपलब्ध हो सके प्रशिक्षण में एस डी ओ अरविंद शर्मा,सब इंजीनियर केपी गुप्ता सहित धर्मेंद्र सोनी तकनीकी सहायक, बृजेश अग्निहोत्री, नीरज वाल्मी भोपाल विलेज फैसिलिटेटर नीतू यादव प्रफुल, सत्येंद्र तथा योगेश उपस्थित रहे इसके साथ ही विकासखंड समन्वयक प्रतीक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!